नई दिल्ली, (एजेंसी)। फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने भी कुछ फेस्टिवल ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-गया, हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ और कोटा-दानापुर के बीच त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया है। यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित यानी कि फुल रिजर्वेशन वाली रहेंगी। नई दिल्ली-गया रूट पर चलने वाली ट्रेन 01678 और 01677 नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट 25 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन गया से नई दिल्ली 26 अक्टूबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी। 09189 और 09190 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
06239/06240 यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल सप्ताह में 2 दिन चलेगी। यह ट्रेन 3 नवंबर से आगामी सूचना तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। वापसी की दिशा में चंडीगढ़ से यह ट्रेन 6 नवंबर से शुरू होकर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 09817/09818 कोटा जंक्शन-दानापुर जंक्शन स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन 2 नवंबर 5 नवंबर और 11 नवंबर को कोटा से चलेगी। वही वापसी 3 नवंबर, 6 नवंबर और 12 नवंबर को करेगी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली