संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया गांव के दर्जनों विभाग उपभोगता इन दिनों परेशान है। उपभोगताओं के परेशानी का कारण विभाग द्वारा अधिक बिजली बिल भेजना बताया जा रहा है। रविवार को सोबरातन बीबी, राधिका देवी, आशा देवी, राजू बारी, रांगों देवी, एतवारी कुंवर सहित दर्जनों उपभोगता पंचायत भवन पर पहुँच मीटर रीडिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए अविलंब बिधुत विपत्र में सुधार की मांग करते हुए विभागीय कर्मियों के प्रति नारेबाजी कर हो हंगामा किया।इन सभी उपभगताओ को 20 हजार से लेकर 30 हजार तक का बिल भेजा गया है। उपभोगताओं का कहना है कि मीटर डैमेज का हवाला देते हुए औसत दर पर बिल भेजा गया है। जिससे हमलोगों को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है। उपभोगताओं का कहना है कि क्या सभी लोगों का मीटर ही खराब है, और अगर मीटर डैमेज का हवाला दिया जा रहा है तो विभागीय स्तर पर मीटर बदलने कि कारवाई अबतक क्यों नही शुरू हुई। जबकि सोबरातन बीबी ने बताया समस्या को लेकर पूर्व में ऑनलाइन कंप्लेन भी किया गया था। मगर स्थिति अब भी यथावत बनी हुई है। इस संबंध में बिधुत एसडीओ धीरज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उपभोगताओं द्वारा अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है। यदि उपभोगता लिखित रूप से शिकायत करते है तो उनकी समस्याओं की जांच कर निराकरण के लिये आवश्यक कारवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा