पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार राज्य जूनियर जोनल बालिका कबड्डी चैंपियनशिप मे भाग लेने हेतु सारण जिला के महिला टीम का ट्रायल यूटोपिया पब्लिक स्कूल बेन छपरा मसरख में आयोजित किया गया।जिसमें जिले की लगभग 50 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल का विधिवत उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया तथा उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके खेल से ही सारण जिला खुद को कबड्डी के क्षेत्र में आज अग्रणी मुकाम प्राप्त कर चुका है।खिलाड़ियो का चयन सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव कुमार कौशलेंद्र के मार्गदर्शन में किया गया।चयनकर्ता के रूप में कबड्डी के चंदन जी सीनियर खिलाड़ी रोहित सिंह विकास सिंह ऋषभ सिंह उपस्थिति थे 17 सदस्य टीम का चयन गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए किया गया है।खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:- बची कुमारी , मनीषा कुमारी ,सोनी कुमारी,प्रिया कुमारी, सोया कुमारी, काजल कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी ,डोली कुमारी, प्रीति कुमारी, मुस्कान कुमारी अंजली कुमारी सोनी कुमारी, मधु कुमारी, अंकिता कुमारी नेहा कुमारी, मिशा कुमारी, चयनित सभी खिलाड़ियों को अलग से उम्दा किस्म का प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे खेल के लिए भेजा जाएगा, इस कार्यक्रम में नीरज कुमार सिंह राजन सिंह धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी