राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उत्तर बिहार के कोठिया-नरांव स्थित प्रसिद्ध सूर्यमंदिर के प्रांगन मे मे सूर्यमंदिर प्रवंधन समिति, सेवा समिति व कोठिया पंचायत,नराॅव पंचायत एवं मौजमपुर पंचायत के वरिष्ठ सदस्यो व आम ग्रामीणो की बैठक हुई।बैठक मे बाढ व छः महीने से हो रहे लगातार बारिश के कारण सूर्यमंदिर के जल सरोवर (सूर्य कुण्ड) में चालीस फीट के करीब पानी भरने व चारो तरफ के पक्का सीढी के डूब जाने पर चिन्ता जाहिर की गई। लगातार वारिष से कई जगहो के सूर्य कुण्ड की चहारदिवारी मे दरार आ गई है। इसके अलावे मदनपुर व नराॅव के तरफ से मन्दिर तक पहुचने के रास्ते भी क्षत्ति ग्रस्त है जिसपर सबो ने चिन्ता व्यक्त किया और चंदा एकत्र कर जल सरोवर से पानी निकासी,मिट्टी व बालु से सडको की मरम्मती और रंग रोगन तथा जर्जर दिवारो की मरम्ती का तत्काल शुरू करने का निर्णय लिया। विदित हो कि प्रत्येक वर्स यहाॅ साफ सफाई व रंगन रोगन का कार्य करने के लिए चंदा एकत्र करना परता है और हजारो रूपये के लागत से छठ व्रतियो व पर्यटको के लिए सूर्यमंदिर परिसर को आकर्षण का केन्द्र जन सहयोग से बनाया जाता है। जिला प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त कोई विशेष सहयोग नही मिल पाने के कारण 20 वी सदी के उतरार्ध मे सूर्यमंदिर बनने के बाद भी यह स्थल विकास के लिए सरकारी सहयोग के लिए ललाईत है।सारण जिला ही नही उत्तर बिहार का यह इकलौता सूर्यमंदिर है लेकिन आज तक यहाॅ सरकारी स्तर पर स्थानीय विधायक निधि से धर्मशाला व सांसद राजीव प्रताप रूढी द्वारा हाई मास्क लाईट के अतिरिक्त कोई निर्माण कार्य नही हुआ है। के अतिरिक्त कोई निर्माण कार्य नही हो सका है सांसद महोदय व एम एल सी सच्चिदानंद राय द्वारा यहाॅ सौन्दर्यीकरण व स्टेज निर्माण का आश्वासन दिया गया है।आज बैठक के समय स्वयं सच्चिदानंद राय ने भाजपा नेता अजीत सिह,वशिष्ठ नारायण सिंह, हरि सिंह आदि के साॅथ सूर्यमंदिर का दर्शन किया और अपने कोष से पूर्व मे घोषित स्टेज का कार्य जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए सरकार के समक्ष सूर्यमंदिर को पर्यटन स्थल बनाने का माॅग करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पूजेरी विष्णुदास जी महारा उर्फ फलाहारी बाबा सहित मंदिर प्रवंधन समिति व सेवा मिति के मदनपुर,नवतन,नराव,कोठिया,धनौडा, मुसेपुर,चैनपुरवा,नराव टोला के सैकडो सदस्यो व गणमान्य ग्रामीणो के साॅथ निर्वाचित कोठिया के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह नराव के मुखिया कामख्या सिंह,सरपंच ओम कृष्ण सिंह कोठिया के बी डी सी अभय कुमार उर्फ सोनु सिंह ,मौजमपुर के सरपंच आदित्य कुमार सिह सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा