राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में तरैया प्रखंड में हो रहे मतदान में शाम 5 बजे तक 34.57% शांतिपूर्ण मतदाता सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान वृद्ध मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित दिखी। वृद्ध मतदाता अपने सहयोगियों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करती दिखी। मतदान केंद्र संख्या -61 पर माधोपुर छोटा गांव निवासी 105 वर्षीय कौशल्या देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं उसरी गांव निवासी 85 वर्षीय इन्ना देवी तथा अरदेवा गांव निवासी 100 वर्षीय तेतरी देवी ने व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि ऐसे मतदाताओं के मतदान कराने के लिए केंद्रों पर कोई अलग व्यवस्था नहीं थी, लेकिन उन्हें प्रथम श्रेणी में रखते हुए उनका मतदान पहले कराया जा रहा था। अधिकतर सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर में कड़ी धूप के बीच खुले आसमान में मतदान के लिए मतदाता पंक्तिवध तरीके से खड़े दिखे तथा प्रशासनिक अधिकारी पेड़ की छांव में अपनी ड्यूटी निभाते नकर आये। वहीं तरैया प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर रेफरल अस्पताल तरैया द्वारा कोविड टीकाकरण का कैम्प लगा कर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी। रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि शाम पांच बजे तक सभी मतदान केंद्रों के पर लगभग तीन हजार लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा