राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/छपरा (सारण)। तरैया व इसुआपुर प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। तरैया प्रखंड के 186 मतदान केंद्रों पर कुल मिलाकर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप, फर्जी मतदान, बूथ स्टैंपिग का आरोप भी लगे। प्रशासन सम्बंधित बूथों का निरीक्षण व जांच करता नजर आया। प्रातः 7 बजे से ही सभी मतदान केंद्रो मतदाता पर पहुंच गए थे। जैसे जैसे दिन बितता गया मतदाताओं की लाईने लंबी होती गई। दोपहर 12 बजे तक प्रायः सभी मतदान केंद्रो पर भीड़ कम हो गई थी। लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद अधिकतर मतदान केंद्रो पर महिला मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया था। दियरा क्षेत्र और सारण तटबंध इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम देखने को मिला। बिहार पुलिस व गृहरक्षक बल के जवान सभी मतदान केंद्रो पर मुस्तैदी के साथ तैनात थे। कई मतदान केंद्रो पर बीच बीच में भी इवीएम में खराबी आ गई जिसे ठीक कर लिया गया। 70 मतदान केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मशीने उपलब्धि थी उपलब्धि थी। जिनमें नेटवर्क नेटवर्क के कथित तौर पर उपलब्ध नहीं होने से इनका इस्तेमाल बेहतर नहीं हो पाया। सरेया रत्नाकर पंचायत की 139, 140, 141 पर सुबह से ही मशीन के काम नहीं करने की स्थिति थी। परंतु इसकी सूचना प्रखंड रीवा से कार्यालय को ना तो दी गई, न ही उसमें सुधार हो पाया। बायोमेट्रिक मशीनें फोटो खींची दिखी। इस अवसर पर डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रहे। वहीं इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के निपनिया पंचायत के टेढ़ा बूथ संख्या 181, 182 पर बिजली की रोशनी में देर शाम तक 6:40 बजे तक मतदान जारी रहा। इसुआपुर प्रखंड के सभी बूथों पर लगभग 5 बजे तक ईवीएम सील हो गई। जबकि एक मात्र टेढ़ा विद्यालय के बूथ संख्या 181, 182 पर देर तक मतदान होती रही। हालांकि इस बूथ पर सुबह से लेकर दोपहर तक मतदान प्रतिशत सबसे कम था और भीड़ जमा थी और दोपहर बाद वहां बायोमैट्रिक व्यवस्था फेल हो गई थी। और फिर चार बजे तक भीड़ कम होने लगी थी। लेकिन फिर एक बार वही उस बूथ संख्या 181, 182 पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी पर जब शाम में दुबारा मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी जो छः 10 बजे तक बूथ संख्या 182 पर ईवीएम सील हुई जिसका मतदान प्रतिशत 73.25 था, इतनी ज्यादा संख्या में वोट प्रतिशत बढ़ना भी आश्चर्यजनक था। जिसके तकरीबन आधा घण्टा बाद बूथ संख्या 181 की ईवीएम सील हुई। जिसमें 79.82 प्रतिशत मतदान हुआ।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा