राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष दीपावली पर्व 04 नवम्बर को मनाई जाएगी। 03 नवम्बर को धनतेरस है। धनतेरस के दिन आमजन द्वारा खरिददारी की जाती है जिससे बाजारों में भीड़- भाड़ होना आमबात है। दीपावली के रात्रि में लोग घरों में दीपश्रृख्ला आदि प्रज्जवलित करते है। कई स्थानों पर पंडाल लगाकर लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर भब्य पूजा का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में पूजा पंडालों, बाजारों, मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ रहेगी। जिससे कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना रहेगी।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और राज्य भर में वायरल फीवर का प्रसार देखा जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी के द्वारा आमजन को पर्व- त्योहार के मौके पर भीड़- भाड़ से बचने एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय निर्गत कोरोना गाईड लाईन का अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों में बकरीद, मुहर्रम, जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा का त्योहार जिलावासियों द्वारा पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया है जो बहुत अच्छी बात है। जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा शहर के सुनारपट्टी एवं साहेगंज में दीपावली के दिन काली पूजा का भी आयोजन किया जाता है जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को कोविड-19 से संबंधित गाईड लाईन का अनुपालन करवाने का निर्देश दे दिया गया है। त्योहार को घ्यान में रखकर भगवान बाजार, छपरा मुफस्सिल तथा सोनपुर सहित सभी संबंधित थानाध्यक्ष को लगातार गश्ती जारी रखने का निदेश दे दिया गया है ताकि देर रात्रि में स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों अपने घरों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, तथा किसी संभावित घटना से बचा जा सके।
जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को यह निर्धारित करने का निदेश दिया गया है कि पटाखें के भंडारण एवं ब्रिक्री बिना पूर्वानुमति के न किया जाय। धनतेरस के दिन देर रात तक दुकानें खुली रहेंगी एसे में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेश दे दिया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर एवं मंढ़ौरा अपने अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेगे। जिला स्तर पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या-06152-245023 है। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता-सह- अपर जिला दण्डाधिकारी, सारण, रहेंगे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा