अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड में पिछले चार दिनों से चल रहे पंचायत आम निर्वाचन 2021 के नामांकन के अंतिम दिन 300 से अधिक अभ्यथियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमे मुखिया के लिए36,बीडीसी के लिए 26, सरपंच के लिए 17 तथा वार्ड के लिए 187 शामिल हैं। प्रत्याशी गाजे बाजे व ढोल नगारे के साथ ही साथ घोड़ो के काफिले के साथ पहुँचे हुए थे जिसके कारण जलालपुर बाजार का दृश्य मनोरम दिख रहा था। नामांकन प्रकिया को शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी कुमारी अंजू तथा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दल बल के साथ लगातार गस्त करते दिखे |जिन प्रमुख प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया, उसमें माधोपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए राजेश कुमार मिश्र, विजय कुमार यादव ,सम्होता पंचायत से पम्मी देवी, कुमना से डब्ल्यू सिंह, रामपुर नूरनगर पंचायत से लक्ष्मण मांझी, भटकेशरी पंचायत से श्रीराम राय कुमना से मुखिया पद के लिए टुनटुन यादव, रामपुर नूर नगर से बीडीसी के पद के लिये संजय राय देवरिया से बीडीसी के लिए खूशबू देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वही माधोपुर पंचायत से सरपंच पद के लिये पूर्व सैनिक वृजकिशोर सिंह ने नामजदगी का पत्र दाखिल किया। बताते चले संवीक्षा की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। उसी दिन अभ्यथियों को चुनाव चिन्ह का भी आवंटन किया जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा