- मृतक की पत्नी ने गांव के ही तीन लोगों पर पति की हत्या की दर्ज कराई प्राथमिक
राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव से गतदिन तरैया पुलिस ने घोघरा नदी से एक युवक का शव बरामद किया है। शव कि पहचान तिलंगी प्रासाद के 45 वर्षीय पुत्र रविशंकर प्रसाद के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही तीन लोगों को पति की हत्या आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गत 22 अक्टूबर की संध्या समय अपने पति और बच्चों के साथ अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी। उसी समय महेश राम आये और मेरे पति को एक जरूरी कार्य बता कर साथ लेकर चले गए। देर रात्रि तक जब मेरे पति वापस घर नहीं लौटे तो, मैं काफी चिंतित हुई। अगले दिन सुबह में उन्हें काफी खोजबीन की लेकिन कही कुछ पता नहीं चला। महेश राम से अपने पति के बारे में पूछने पर कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे थे। ग्रा मीणों के सहयोग से जब काफी खोजबीन शुरू किया गया तो मेरे पति का एक चप्पल मिला। अगले दिन संध्या समय घोघरा नदी में मेरे पति का शव मिला, जो मिट्टी और ईंट से पानी में दबा हुआ था। घटना के बाद जब महेश राम से अपने पति के बारे में पूछी तो बोले कि हम तीन आदमी मिलकर तुम्हारे पति की हत्या कर दिए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महेश राम, किशुन राम, ज्ञानी सहनी ने मिलकर मेरे पति को चाकू एवं धारदार हथियार से गला दबा कर उनकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा