राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। प्रखंड के रामपुर अटौली पंचायत के डोईला गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें दो मुखिया प्रत्याशी समेत 19 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। मुखिया प्रत्याशी अकेला सुबोध द्वारा इसुआपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मतदान के दौरान स्थानीय विधायक जनक सिंह के भतीजे मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह द्वारा पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदाताओं द्वारा वोट गिराया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट गई की गई। वहीं गर्दन से दो लाख 65 हजार रुपए मूल्य के सोने के चैन छीन लिए गए। प्राथमिकी में मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह,अभिनव सिंह मोनू सिंह, रोशन सिंह, विपुल सिंह, आकाश सिंह, मुकेश सिंह, सुभाष सिंह, विकास सिंह, अमित सिंह समेत 9 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें पप्पू सिंह द्वारा पिस्तौल से गोली चलाए जाने की भी बात कही गई है। वहीं दूसरे पक्ष के डोईला गांव के मोनू कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वे शाम को वोट गिराने जा रहे थे। इसी बीच मुखिया प्रत्याशी सुबोध अकेला ने पूछा कि किसको वोट देने जा रहे हो। जवाब में जब मैंने कहा कि जिसको मन करेगा उसको वोट दूंगा। जिसके बाद सुबोध अकेला गर्दन में गमछा लपेटकर जान मारने की नियत से खींचने लगे तथा कलाई घड़ी छीन लिया । वहीं उनके भाई चंदन कुमार तथा उनके पिता बहादुर पंडित, नंदन कुमार पंडित, सुनील पंडित, नंदू पंडित, सुरेंद्र पंडित, संजीत पंडित, प्रेमचंद पंडित मिलकर मारने पीटने लगे। जिससे वे जमीन पर गिर गए तथा जहां ग्रामीणों ने उन्हें बचाया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन