पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव के पास सोमवार की सुबह नवादा जिले से सिवान जिले में चिमनी भट्ठा पर काम करने जा रहा मजदूरों से भरी पिकअप वैन गढ़े में पलट गयी जिसमें एक दर्जन महिला पुरुष मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल जमादार अजय कुमार सिंह और ओम प्रकाश यादव ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायलों की पहचान नवादा जिला के नगवा टोला गांव निवासी रघु चौहान का 45 वर्षीय पुत्र गोरेलाल चौहान,स्व मंगल चौहान का 28 वर्षीय पुत्र वसंत चौहान,लखन चौहान का 35 वर्षीय पुत्र मनु चौहान,मनु चौहान की 30 पत्नी सुनीता देवी,मतलु चौहान का 30 वर्षीय पुत्र छोटेलाल चौहान,बसंत चौहान की 26 वर्षीय पत्नी सुनिता देवी,मनु चौहान का 10 वर्षीय पुत्र रतन कुमार,बाबुलाल चौहान का 20 वर्षीय पुत्र पशुराम चौहान,पशुराम चौहान का 3 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, गोरेलाल चौहान का 15 वर्षीय पुत्र काली कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया वही घायलों में एक की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे नवादा जिले के नगवा टोला गांव से पिक अप वैन बीआर 27 जीए 0337 पर सवार होकर सिवान जिले में ईट भट्ठा पर काम करने जा रहे थे कि मशरक के बंसोही के पास पलट गया। जिसमें सभी घायल हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा