राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के 10 पंचायत के लिए पंचायत चुनाव के नामांकन 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच सम्पन्न् होने के बाद पंचायत चुनाव के सभी पदों के प्रत्याशियों का ध्यान अब स्कूटनी के कार्य पर लग गया है। वहीं प्रत्याशियों को डर सताने लग गया है कि की स्कूटनी में उनका नामाकंन रद्द ना हो जाए जिसको लेकर नगरा बीडीओं प्रशांत कुमार ने बताया की 26 अक्टूबर से मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सदस्य, तथा पंच सदस्य के नामांकन आवेदन का स्कूटनी का कार्य प्रारंभ हो रहा है जिसको लेकर सभी टेबल पर पदाधिकारियों के साथ कर्मियों की प्रत्युनियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा की चुनाव आयोग के तरफ से साफ निर्देश प्राप्त है कि वैसे अभ्यार्थी जिनके नामाकंन फर्म में व्हाईटनर का प्रयोग हुआ होगा तो वैसे अभ्यार्थियों का नामाकंन फर्म रद्द होगा। अथना वैसे अभ्यार्थी जिन्होंने आरक्षण रोस्टर के खिलाफ अपना नामाकन कराये है वैसे अभ्यार्थी का भी नामाकंन रद्द होगा। साथ ही बीडीओं ने सभी प्रत्याशियों से अपिल की है कि जिनको नामांकन के समय रिसिविंग पत्र में जो दिनांक और समय दिया गया है वैसे प्रत्याशि ठीक उसी दिनांक और समया पर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अपने अपने काउंटर पर पहुंच स्कूटनी में भाग ले।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा