संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन सोमवार को बनियापुर मुख्यालय परिसर में प्रत्याशियों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी। जिसकों व्यवस्थित करने में प्रशासन के भी पसीने छूटने लगे। मालूम हो कि 25 पंचायतों के 789 पदों के लिये नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुई जो 27 अक्टूबर तक चलेगी। इस बीच रविवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से नामांकन का कार्य बंद रहा।हालांकि नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही ज्यादातर निवर्तमान मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि सोमवार को शुभ दिन मानकर अपने नामांकन की घोषणा की थी। जिसको लेकर सोमवार को सबसे अधिक नामांकन होने की संभावना जताई गई थी। चौथे दिन के नामांकन को लेकर काफी संख्या में उम्मीदवार अपने समर्थको के साथ पूर्वाह्न 09 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय पहुँचने लगे। जिससे मुख्य बाजार पर चहलकदमी तेज हो गई।सोमवार को पैगम्बरपुर पंचायत से मुखिया पद के लिये मनोज कुमार ‘अधिवक्ता’, निवर्तमान मुखिया सुनील सिंह,लौवा कला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी घनश्याम सिंह,कन्हौली मनोहर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी, बेदौली पंचायत से निवर्तमान मुखिया बेबी देवी, पिठौरी से निवर्तमान मुखिया सुगुन्ति देवी,मनिकपुरा से निवर्तमान मुखिया रीता सिंह ने अपना- अपना नामांकन किया।वही बीडीसी के लिये सरेया पंचायत से उषा पांडेय एवं सरपंच के लिये उमरावती देवी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
नामांकन को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मी और पुलिस प्रशासन दिखे मुस्तैद
मुख्यालय परिसर में व्यवस्थित ढंग से नामांकन प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संचालन को लेकर उम्मीदवार के साथ महज एक प्रस्ताव को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। बावजूद इसके उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने से मुख्यालय परिसर में गहमा गहमी का माहौल कायम रहा।सबसे ज्यादा भीड़ मुखिया एवं वार्ड सदस्य के काउंटर पर रही। जबकि सरपंच, बीडीसी एवं पंच के काउंटर पर भी औसत से अधिक भीड़ दिखी। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो को ध्यान में रख अलग- अलग पदों के लिये कुल 14 काउंटर बनाये गए है।जहाँ प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में नामांकन का कार्य चल रहा है।वही विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, एसआई नसीम खान,पिन्टु कुमार, एएसआई विजय कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मुस्तैदी से जुटे रहे।
मतदाताओं की खूब कटी चांदी
नामांकन को लेकर मतदाताओं की खूब चांदी कटी।लगभग उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन में धनबल, जनबल और बाहुबल का भरपूर प्रदर्शन करने में कोई कोर-कसर छोड़ना नही चाहते है।नतीजतन प्रायः सभी प्रत्याशियों ने अपने शक्ति प्रदर्शन को लेकर नामांकन में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को एकत्रित कर गाड़ियों के काफिले के साथ रैली के शक्ल में बनियापुर मुख्य बाजार तक पहुँचे। जहाँ लोगों के लिये भोजन और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी।वही मतदाताओं के उठने-बैठने तक कि माकूल व्यवस्था रही।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन