संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन मुख्य बाजार बनियापुर में दोपहर बाद तक जाम की स्थिति बनी रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उम्मीदवारों के साथ गाड़ियों के काफिले और सैकड़ो समर्थकों के पहुँचने से सुबह 10 बजे के बाद मुख्य बाजार में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिस वजह से वाहन चालकों की कौन कहे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान गाड़िया रेंगती हुई नजर आई। जबकि कुछ वाहन चालक मार्ग बदलकर लिंक रोड से निकलने में लगे रहे। एनएच 331 पर महज आधा किलोमीटर कि दूरी तय करने के लिए भी लोगो को घंटो मसक्कत करनी पड़ी। निजी स्कूलों की छुट्टी होने पर बच्चें भी घंटो जाम में फंसे रहे। हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बाद जाम पर कभी हद तक काबू पाया गया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सकी। इस दौरान मुख्य बाजार के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिससे यात्रीगण भी परेशान रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी