संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन मुख्य बाजार बनियापुर में दोपहर बाद तक जाम की स्थिति बनी रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उम्मीदवारों के साथ गाड़ियों के काफिले और सैकड़ो समर्थकों के पहुँचने से सुबह 10 बजे के बाद मुख्य बाजार में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिस वजह से वाहन चालकों की कौन कहे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान गाड़िया रेंगती हुई नजर आई। जबकि कुछ वाहन चालक मार्ग बदलकर लिंक रोड से निकलने में लगे रहे। एनएच 331 पर महज आधा किलोमीटर कि दूरी तय करने के लिए भी लोगो को घंटो मसक्कत करनी पड़ी। निजी स्कूलों की छुट्टी होने पर बच्चें भी घंटो जाम में फंसे रहे। हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बाद जाम पर कभी हद तक काबू पाया गया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सकी। इस दौरान मुख्य बाजार के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिससे यात्रीगण भी परेशान रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन