राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद के मामलें में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिला पुरुष सहित करीब नौ लोग जख्मी हुए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों पक्षों से जख्मी लोगों को उपचार के लिए सीएचसी परसा में भर्त्ती कराया गया। वहीं इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर एवं दोनों तरफ से एक-एक की गिरफ्तारी गई हैं। जख्मी की स्थिति को देखते हुए एवं दोनों तरफ से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सगुनी पंचायत की महिला सरपंच विशुनपुरा निवासी मणिकांत महतो की पत्नी बिन्दु देवी तथा दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र महतो की पत्नी रौशनी कुमारी को जेल भेजा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा