राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण (रमण सिंह)। पांचवे चरण के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न होने के उपरांत मतदाताओं द्वारा दिए गए मत के बाद प्रत्याशियों का भाग्य अब ईवीएम और बैलेट बक्स में बंद हो चुका है। तरैया के विभिन्न पदों के दावेदार सैकड़ों प्रत्याशियों के भाग्य अब ईवीएम और बैलेट बॉक्स में बंद हो चुके है, जिसका परिणाम 27 अक्टूबर होना है। चौक चौराहों पर प्रत्याशियों के जीत-हार अनुमान और दावो प्रतिदावो का दौर जारी है। प्रखंड के 13 पंचायतो में अभ्यर्थीगण अपने-अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में बहुमत के अपने पक्ष में होने के आंकड़े गिन रहे हैं। शोरगुल थमने के बाद चुनाव में कथित तौर पर पैसे लेकर वोट दिलवाने न दिलवाने के भी हिसाब लिए जाने की भी खबरें चारों तरफ हैं। पंचायतों के नामचीन चेहरे चुनाव का रुख बदलने वाले दावेदार, कथित महारथियों की आवाज व दावे शांत हो चुके हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, गांधी का ग्राम स्वराज चारों तरफ बिखरी चर्चाओं में कहीं नहीं दिख रहा है। लोकतंत्र के प्रत्यक्ष प्रजातंत्र का एकमात्र उदाहरण ग्राम पंचायत में पंचायती राज व्यवस्था की निर्वाचन की व्यवस्था खानापूर्ति की तरह संचालित की गई। मतदाताओं ने अपनी मर्जी से वोट डालें। नतीजे ईवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद है, परिणाम 27 तारीख की बाट जोहा जा रहे हैं। दावों प्रतिदावों, देख लेंगे, हिसाब लेंगे, जैसी चर्चाओं के बीच आम मतदाता स्वयं को किंकर्तव्यविमूढ़, असहाय मतगणना के परिणाम का इंतजार कर रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा