राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड में नामांकन के दौरान लगातार अनुपस्थित रह रहे चार कर्मियों पर बीडीओ ने सो काॅज किया है। तथा शो काॅज का जवाब नहीं देने वाले कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक बीडीओ के पत्र में बताया गया है कि चुनाव कार्य में लगे पंचायत रोजगार सेवक विकास कुमार रंजन पंचायत रोजगार सेवक नवल कुमार राम, दिलीप कुमार तथा अवास सहायक रितेश कुमार चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। जिनके खिलाफ बीडीओ कर्पूरी ठाकुर के द्वारा सो काॅज करते हुए 26 अक्टूबर तब का समय दिया गया है। बताया गया है कि उक्त कर्मियों के खिलाफ कार्य से अनुपस्थित रहने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। हालांकि इसके पहले भी चुनाव कार्य में लगाए गए कई अन्य कर्मी भी अनुपस्थित रहे थे। इनके खिलाफ भी बीडीओ के द्वारा चेतावनी दी गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा