राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सर्तकता अभियान सप्ताह की शुरुआत में आज समाहरणालय सारण सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं समाहरणालय के सभी विभागों के कर्मीगण को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार के द्वारा दिलाई गयी। उप विकास आयुक्त के द्वारा कहा गया कि हमारा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति ने भष्टाचार एक बड़ी बाधा है। हमारा विश्वास है कि भष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षो जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दिशा में स्वयं को एक उदाहरण के रुप में प्रस्तुत करने तथा रक्षोपाय, सत्यनिष्ठा, ढ़ाचा तथा नीति- संहिता स्थापित करने के अपने उत्तरदायित्व को हम स्वीकार करते है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम किसी भी भ्रष्ट आचरण का हिस्सा नहीं है तथा भ्रष्टाचार के दृष्टांतों पर हम अत्याधिक सख्ती से कार्रवाई करते है। हम मानते है कि भ्रष्टाचार उन्मूलन करने में तथा अपने कार्यो के सभी पहलुओं में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता, तथा सुशासन के उच्चतम मानक बनाये रखने के लिए एक संगठन होने के नाते हमें सामने से नेतृत्व करना होगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार के द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में सारण जिला अंतर्गत सरकार के सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्त कर्मियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलावें कि हम प्रतिज्ञा करते है कि हम नीतिपूर्वक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे तथा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे। हम ना तो रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत लेंगे। हम पारदर्शिता, जिम्मेवारी तथा निष्पक्षता पर आधारित निगमित सुशासन की प्रतिज्ञा करते है। हम कार्यो के संचालन में संबद्ध कानूनों, नियमावलियों तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे। हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक नीति-संहिता अपनायेंगे। हम अपने कर्मचारियों को उनके कर्तब्यों के ईमानदार निष्पादन के लिए उनके कार्य से संबंद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनायेंगे। हम समस्याओं तथा कपटपूर्ण कार्यकलापों की सूचना देने के लिए समस्या समाधान तथा पर्दाफास तंत्र का प्रबंध करेंगे। हम संबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों तथा हितों का संरक्षण करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा