पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में बीते पंचायत चुनाव हारने के बाद हारने का विवाद खड़ा कर मुखिया प्रत्याशी के बेटे के द्वारा दरवाजे पर चढ़ गोली मारने की धमकी देने का विडियो वायरल होने पर थाना पुलिस में बासदेव राउत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वही मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कर्ण कुदरिया पंचायत से दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच चुनाव हारने का विवाद खड़ा कर जान से मारने की धमकी और खुलेआम रमेश महंतों के द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई जिसमें विडियो वायरल हुआ वही मामले में वासुदेव रावत के द्वारा थाना पुलिस के द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें रमेश कुमार महंतों समेत दो को अभियुक्त बनाया गया है वही बासदेव राउत के द्वारा कहां गया कि दोनों के द्वारा कमीज के नीचे देशी पिस्टल रखे हुएं थे और धमकी दे रहे थे कि तुम्हारे कारण ही चुनाव हारे हैं तुम सभी को गोली मार देंगे। मामले में कांड संख्या 523/21 दर्ज कर अनुसंधान कर्ता जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में जांच-पड़ताल की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी