राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। मिस्र के काहिरा में आयोजित विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड तथा सिल्वर मेडल लेकर दिघवारा पहुंची दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे बलिया सियालदह एक्सप्रेस से दोनों खिलाड़ी दिघवारा स्टेशन पहुंची, इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के स्वागत में स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची मौजूद लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर फूल माला तथा अंगवस्त्र पहना कर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि मिस्र के काहिरा में 18 से 24 अक्टूबर तक वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था जिसमें भारत के तरफ से 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें दिघवारा प्रखंड के आमी निवासी रुद्र कुमार सिंह व ममता सिंह की पुत्री पल्लवी राज तथा दरियापुर मठिया गांव निवासी सतीश सिंह उर्फ गामा सिंह व सुनीता देवी की पुत्री ज्योति कुमारी भारतीय दल में शामिल थी। जिसमे पल्लवी राज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बदौलत देश के लिए गोल्ड मेडल जीता वही ज्योति कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया था।स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से रामजंगल सिंह बॉक्सिंग क्लब के सचिव अशोक सिंह, मुखिया सुधीर सिंह, जनार्दन सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह, मामा पीके सिंह, मुखिया शेखर सिंह, ज्योति के सास गायत्री देवी, ससुर धनन्जय सिंह, पापा गामा सिंह, मा सुनीता देवी, रूपेश सिंह, कोच धीरजकांत, कोच रौशन सिंह,आलोक दुबे, सोनू कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह के साथ दोनों खिलाड़ियों के परिजन मौजूद थे। उपस्थित सभी लोगो ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन