राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। छपरा में अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने चाकू मारकर एक दवा व्यवसाई की हत्या कर दी है। घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार की है । जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि दवा व्यवसाई प्रभुनाथ राय को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार निवासी प्रभुनाथ राय हैं टेकनिवास बाजार पर दवा की दुकान हैं । घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना के थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसके साथ ही ग्रामीण बड़ी ए पदाधिकारियों की बुलाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड के मामले में जांच कर रही है।
पूर्व मुखिया की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन
रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार पर चाकू गोदकर पूर्व मुखिया सह दवा व्यवसायी प्रभु राय की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। करीब 4 घंटे से सड़क को जाम रखा गया है। घटना की सूचना मिलते रिविलगंज थाने की पुलिस समेत कई अन्य थानों की पुलिस बल पहुंच चुकी है। जिला मुख्यालय से दंगा नियंत्रण वाहन भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। पूर्व मुखिया प्रभु राय की हत्या के बाद ग्रामीणों के काफी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है।
गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर एवं मार्केट पर भी हमला कर दिया। वहां तोड़फोड़ की। कई सामान को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया। लोगों का आक्रोश देख पुलिस भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। बताया गया कि मारे गए प्रभु राय की दवा दुकान टेकनिवास बाजार में है। उनकी दवा दुकान में काफी पहले से एक चिकित्सक बैठा करते थे। वहीं उनकी दवा दुकान के सामने एक मार्केट है, उसके प्रोपराइटर उस डाक्टर को अपने मार्केट में बैठने को कह रहे था। इसी बात को लेकर बुधवार रात करीब नौ बजे पूर्व मुखिया का उनसे विवाद शुरू हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विवाद में आरोपित ने प्रभु राय को चाकू घोंप दिया।जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन