- युवा सुभाष एवम् साइनस पीड़ित प्रीति ने डर को दरकिनार कर महा अभियान में लगवाया टीका:
- जिले में 408 सत्र स्थलों पर अभियान चलाकर टीके से वंचित लोगों लगाया गया कोरोना रोधी वैक्सीन:
मधेपुरा, 28 अक्टूबर। अपनो को सुरक्षित रखने का संकल्प एवम् कोरोनावायरस से सुरक्षा को लेकर टीके को आखिरी विकल्प मानकर लोग टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। कोरोना रोधी वैक्सीन से वंचित लोगों प्रेरित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर डोज लगाया जा रहा है। सभी लोग आसानी से टीका लगा सकें इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले गुरुवार को 408 केद्रों पर टीके का डोज लगाने का कार्य किया गया। डर को दरकिनार कर महाअभियान में लगवाया टीका।
दर्द बुखार से मौत का था डर:
ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनी कला क्षेत्र का रहने वाला युवा सुभाष के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांति थी। उसे लगता था कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद उसे बहुत दर्द होगा तथा तेज बुखार आने से उनकी उसकी मौत हो जाएगी। उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने टीकाकरण करवाया है। इसके बावजूद वह वैक्सीन लगवाने से कतरा रहा था। परिवार वालों के काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। ग्वालपाड़ा प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निशा कुमारी एवम् इसी प्रखंड में कार्य कर रही आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता एवम् लेडी सुपरवाइजर के द्वारा सुभाष को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। इसका असर भी हुआ। सुभाष ने काली स्थान में लगाए गए सत्र स्थल पर वैक्सीन लगवा ली। अपने पूरे परिवार में केवल सुभाष ही टीका लेने से बचा हुआ था।
गृह भ्रमण कर साइनस से पीड़ित युवती प्रीति को लगाया कोरोना रोधी वैक्सीन:
सारौनी कला क्षेत्र के रहने वाले डोमेन चौधरी की पुत्री प्रीति को साइनस की समस्या है। प्रीति वयस्क है, उसे यह भ्रांति थी कि कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने से उसकी साइनस की समस्या बढ़ जाएगी जिससे उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाएगी। गृह भ्रमण के दौरान प्रीति को उसके घर पर ही सीडीपीओ निशा कुमारी एवम् इस सेक्टर में आंगनबाड़ी के कार्यों का अनुवीक्षण करने वाली लेडी सुपरवाइजर मिताली कुमारी, रीता कुमारी एवम् रुकसेना खातून द्वारा समझाया गया की टीका लेने से उसके साइनस की समस्या पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। युवती प्रीति को समझकर एवम् जागरूक कर इसके घर पर ही आशा द्वारा वैक्सीन का डोज लगाया गया। जिले के सरौणी कला क्षेत्र के कई ऐसे लाभुक मिले जिनमें टीका को लेकर कुछ अंधविश्वास एवम् भ्रांति देखने को मिली। ऐसे कई लोगों को उनके गृह भ्रमण कर जागरूक किया गया एवम् टीका लगाया गया। ज्ञात को की टीकाकरण महाअभियान में टीके से वंचित लाभुकों को उनके गृह का भ्रमण कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
गुरुवार के महाअभियान में शाम तक 35 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया टीके का डोज:
सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर गुरुवार को चलाए गए महाअभियान में शाम 5 बजे तक जिले के 35 हजार से अधिक लोगों ने टीके का डोज लगवाया। महाअभियान की सफलता को लेकर जिले में पूर्व से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा चुकी थीं। सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई थी। साथ ही सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व प्रभारियों को महाअभियान की सफलता को लेकर निर्देश दिए गए थे। जिले में टीकाकरण अभियान को लेकर 408 केंद्र बनाए गए थे।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह