पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक (सारण) केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जन कल्याणकारी योजना के साथ साथ महिला उत्थान की सफलतम सीढ़ी है। इस योजना का लाभ लेकर महिलाओं को अपने ही घरों में सम्मान मिल रहा है। उक्त बातें सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने कही। उनके द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस परिसर में लगे मुफ्त गैस कनेक्शन सह वितरण शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह और कर्ण कुदरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कनेक्शन का वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत करायी। मौके पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने कहा कि इस जन कल्याणकारी उज्ज्वला योजना से लाभान्वित होकर महिलाएं सम्मानित हो रही है। नारी सशक्तिकरण व नारी उत्थान के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। आज महिलाएं आगे बढ़ रही है और अपने पैरो पर खड़ा होकर अपने परिवार के दायित्वों को सहर्ष पूरा कर रही है। वही कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सम्मान और उनके परिवार को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।गैस एजेंसी के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत चयनित सैकड़ों महिलाओं को गैस कनेक्शन, गैस चुल्हा, पाईप, रेगुलेटर व एक गैस सिलेंडर दिया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन