पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग मशरक के तत्वावधान में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षेत्रीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता फौरेस्टर लव कुमार राय ने की। मशरक वन परिसर में हुई क्षेत्रीय बैठक में वन सुरक्षा संबंधित चर्चा हुई। जिसमें अवैध पातम, अवैध वनरोपण में चलाई, अवैध खनन, अवैध आरा मशीन एवं आग से होने वाले वनरोपण के क्षति पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इस पर रोकथाम का सुझाव दिया गया।। क्षेत्रीय बैठक में फौरेस्टर लव कुमार राय, मशरक के वन उपपरिसर पदाधिकारी, सुश्री मलय कुमारी, लहलादपुर के वन उपपरिसर पदाधिकारी सुश्री मनिषा कुमारी, मढौरा के वन उपपरिसर पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद, तरैया के वन उपपरिसर पदाधिकारी अरूण कुमार, मशरक के रमण सिंह सहित सभी वन श्रमिक भी उपस्थित रहे। नित्य प्रतिदिन वन गस्ती करना, ग्रामीणो को समझाना, आग से होने वाले नुकसान के बारे में समझाना, रोड के किनारे अवैध खनन पर रोक लगाना आदि बिन्दु पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि वन है तो जीवन है। पेड़-पौधे ही जीवन का अंग है। उन्होने जलजीवन हरियाली को बढावा देने का भी सुझाव दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन