सकड्डी बाजार पर कोरोना पाजिटिव मिलने से आमलोगों में हड़कंप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के सकड्डी बाजार के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस बाजार का अट्ठारह वर्षीय एक युवक के कोरोना से प्रभावित होने की रिपोर्ट रविवार को आने के बाद परिजनों के अलावा आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक एक जून के बाद दिल्ली से आया था। जिसे क्वारंटाइन भी नहीं किया गया था तथा अपने घर रहता था। मालूम हो कि इसी पंचायत के मिश्रवलिया गांव में भी दो सप्ताह पहले एक युवक कोरोना पाजिटिव मिला था। सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह तथा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने सकड्डी बाजार को बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ पूरे पंचायत को एक साथ सैनेटाइज करने की मांग डीएम से की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी