वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव की बैठक 1जुलाई को होगी आयोजित- बीडीओ
धमेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
तरैया (सारण)। प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया ने कार्यालय कक्ष में पंचायत सचिव के साथ सोमवार को बैठक किया।जिसमें अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन हेतु सभी वार्डो में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति की विशेष बैठक 1 जुलाई को करते हुए प्रत्येक माह की 1 तारीख एवं 16 तारीख को बैठक आयोजित करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया।जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के संबंध में चर्चा करते हुए निर्धारित कार्यवाही पर समीक्षा करके कार्यवाही पंजी तैयार की जाएगी। सचिव वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति की कार्यवाही के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यपालक सहायक का अनुश्रवण कर विभाग के लिंक एवं पंचायती राज विभाग के विकसित किए गए मोबाइल ऐप पर कार्यवाही को उसी दिन अपलोड कर देना है।तकनीकी सहायक इस कार्यवाही का अवलोकन करके प्रत्येक वार्ड में यदि कमी दर्ज हुई है तो वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति का मार्गदर्शन कर तत्काल निराकरण करेंगे।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि योजनाओं के बेहतर मॉर्निंग के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है प्रोसीडिंग को देखकर यह समझा जा सके कि योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे हो रहा है


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा