राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अपराधियों द्वारा कट्टे के बल पर बाइक और मोबाइल लूट कांड में बनियापुर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महज कुछ घंटों में ही कांड का उद्भेदन कर दिया।साथ ही मुख्य अपराधकर्मी को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई बाइक भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 20 वर्षीय गदर सिंह उर्फ अंकित सिंह को उसके घर मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया साथ ही उसके घर से लूट की बाइक भी बरामद कर लिया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त से पुछताक्ष में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे है। जिसपर अनुसंधान चल रहा है वही कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। मामले की प्राथमिकी रसूलपुर थाना क्षेत्र के शिउरी निवासी मनोज कुमार सिंह ने बनियापुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था अपने चाचा के यहाँ बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा जा रहा था तभी नदौवा चंवर के समीप पुलिया के पास पीछे से एक बाइक पर सवार चार युवक आये और मुझे धक्का देकर गिरा दिया तथा कट्टा दिखाकर मेरे पॉकेट से मोबाइल और स्प्लेंडर बाइक छीन कर फरार हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा