संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ऊर्जा चोरी के मामले में जुर्माना लगाते हुए विधुत आपूर्ति प्रशाखा बनियापुर-02 के जेई पवन कुमार ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया है कि ऊर्जा चोरी के बिरुद्ध वरीय पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया था। जिसमें मेरे साथ मानव बल के रूप में राजकिशोर सिंह, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार एवं विजय कुमार शामिल थे। टीम बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल पहुँची थी।जहाँ पाया गया कि स्थानीय दिलीप साह के आवासीय परिसर में बिना वैध कनेक्सन लिये मेन एलटी लाइन से अपने सर्विस वायर को संयोजित कर अनाधिकृत रूप से बिधुत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है जो ऊर्जा चोरी के श्रेणी में आता है। छापेमारी के दौरान इनके परिसर का शीर्ष भार 156 वाट पाया गया। कनीय अभियंता ने बताया है कि इनके इस कृत्य से बिधुत विभाग को चौदह हजार छह सौ तिरासी रुपये की क्षति हुई है। इधर बिधुत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा