संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ग्राहकों के विश्वास के बदौलत ही कोई कंपनी एवं प्रतिष्ठान ऊंची मुकाम हासिल करता है। ऐसे में ग्राहकों को सर्बोपरी मान कंपनी द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ-साथ उचित मूल्य और सबसे तेज सर्विस प्रदान करने के लिये कम्पनी के सभी कर्मी और डिस्ट्रीब्यूटर प्रतिबद्ध है। उक्त बातें एसएफ सोनी बैटरीज के बिहार आरएसएम जयराज सिंह ने शुक्रवार को छपरा शहर के डंकबंगल रोड स्थित बेतिया राज मार्किट में छपरा-सिवान डीलरशिप प्रतिष्ठान के उदघाटन के दौरान उपस्थित ग्राहकों एवं अतिथितियों को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व ऑथोरराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर प्रतिष्ठान का उदघाटन अतिथितियों द्वारा फीता काटकर किया गया। छपरा- सिवान के ऑथोराइज्ड डीलर ने बताया कि एसएफ सोनी पहली ऐसी कंपनी है, जो सेल्स और सर्विस दोनों सेवाएं अपने डिस्ट्रीब्यूटर को एक साथ प्रदान करती है। जिससे ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलती है। फलस्वरूप ग्राहकों द्वारा
उत्पाद को लेकर किसी भी प्रकार का क्लेम करने पर डीलर के पास से ही उनकी समस्या का त्वरित निष्पादन कर दिया जाता है। मौके पर पूर्वी जोन के मार्केटिंग हेड सुमित तिवारी, लोजिस्ट हेड बिहार मुकेश कुमार, जेपी यूनिवर्सिटी के विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,सीनियर सेल्स ऑफिसर श्यामसुंदर मिश्रा, सर्विस इंजीनियर अतुल उज्ज्वल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा