नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अमनौर में तेरह दिनों से चल रहे निशुल्क जांच शिविर कैम्प से सैकड़ों लोगों का उपचार एक्यूप्रेशर के माध्यम से किया गया. शनिवार को आयूर्वेदिक एक्यूप्रेशर उपचार एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित इस कैंप का समापन एक समारोह के रुप के किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच चन्देश्वर प्रसाद ने किया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि निशुल्क कैंप के माध्यम से यहां के लोगों को बीना दवा के एक्यूप्रेशर के माध्यम से बेहतर उपचार का लाभ मिला है.एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट वर्कशॉप,यह भारत की पुरानी चिकित्सक पद्धति है,इस पद्धति में औषधियों का कोई प्रयोग नही है. इस पद्धति के द्वारा उपचार से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं. समारोह में संस्था के माध्यम से अतिथियों का स्वागत व सम्मान भी किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ मेराज आलम,शहबाज आलम,डॉ.परवेज आलम, डॉ.संजना,डॉ राज श्री, डॉ.सलाउद्दीन असरफ, डॉ.श्याम बिहारी, अरविंद राम, विजय शर्मा, प्यारचंद राम,कुलदीप महासेठ समेत सैकड़ो शामिल थे.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा