राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतजोड़ा के प्रांगण में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गिरी की अध्यक्षता में वार्ड सचिव संघ की बैठक हुई। इस बैठक में संघ की मजबूती एवं सरकार को सौंपे गए अपने तीन सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गिरी ने बताया कि सरकार की अति महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है। उन्होंने राज्यकर्मी का दर्जा देने, उचित मानदेय निर्धारित करने एवं गत चार वर्षों तक किये गए कार्यों का पारिश्रमिक देने की चिरपरिचित मांग को दोहराते हुए आह्वान किया कि प्रदेश वार्ड सचिव संघ के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका में सभी वार्ड सचिव पिटीशनर बनें। बैठक में कमलेश ठाकुर, अशोक साह, चन्द्रशेखर कुमार, उधम कुमार गिरि, राजेन्द्र यादव सहित अन्य वार्ड सचिव शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा