राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के बलोखड़ा गांव स्थित मां राज राजेश्वरी कुंवारी देवी के मंदिर परिसर में 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम के समापन के उपरांत चर्चित व्यास सुर्दशन यादव व अरविंद सिंह अभियंता के बीच जागरण के दो-दलीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों व्यासों के द्वारा एक से बढ़ कर एक बेहतरीन भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए। जिसे सुन कर श्रोता दर्शक देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में आयोजन समिति की ओर से दोनों कलाकारों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगत नारायण गिरी ने किया। इस मौके पर मनबोध पर्वत, भीम पर्वत, मिन्टू गिरि, राजू गिरि, राकेश गिरि, मृत्युंजय कुमार गिरि, बीडीसी संतोष कुमार गिरि, सुशील कुमार गिरि, रितेश गिरि, अभय गिरि, योगेन्द्र पर्वत, आशुतोष कुमार गिरि आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा