राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के सारण आगमन को लेकर राजपा के जिला प्रभारी के आवास पर हुई आवश्यक बैठक
बनियापुर (सारण)। अगामी 11 जुलाई को राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के सारण आगमन को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के शहाबुदीन भिठ्ठी पंचायत के मछगरा गांव में स्थानीय मुखिया सह राजपा के जिला प्रभारी सतीश कुमार टुन्ना सिंह के आवास पर सोमवार को जन सेवकों के साथ आवश्यक बैठक हुई। जिसमें राजपा सुप्रीमो के स्वागत के साथ-साथ पार्टी की मजबूती को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता सतीश कुमार टुन्ना ने किया।राजपा के जिला प्रभारी ने बताया कि कई राजनैतिक पार्टियों को छोड़ सैकड़ो की संख्या में नवजवानों ने पार्टी का दामन थामा है।वही पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा भी लगातार सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये जन सेवक प्रयासरत है।साथ ही जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी