बनियापुर के कटसा और बतरौली को जोड़ने वाली चचरी पुल अधिक जल दबाव के कारण हुआ ध्वस्त
बनियापुर (सारण)। अलग-अलग पंचायतों समेत कटसा और बतरौली को जोड़ने वाली चचरी पुल जल दबाव के कारण सोमवार को ध्वस्त हो गया। चचरी पुल के बीच के खम्बे टूट गए हैं। पुल ध्वस्त होने से दोनों गांवों का सम्पर्क टूट गया है। यह पुल दो पंचायतों के साथ साथ कई गांवों को एक दूसरे से जोड़ता है।चचरी पुल के ध्वस्त होने से दूसरे गांव में जाने के लिए लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जानकारी हो कि ग्रामीण दो दशको से पुलिया निर्माण की आस लगाये है। मगर हर बार सिर्फ आश्वाशन ही मिलता रहा।बरसात व नदी में जलस्तर बढ़ने पर ग्रामीण आपसी सहयोग से चचरी पुल का निर्माण करते हैं।छह माह पूर्व ही अस्थाई चचरी पुल का निर्माण किया गया था। दो दशकों से घघरी नदी पर पुल निर्माण के लिये ग्रामीण मांग कर रहे हैं। लेकिन अश्वशनो के सिवाय कुछ नहीं मिला है। जल स्तर की वृद्धि के कारण अब पुल निर्माण सम्भव नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार भी जनप्रतिनिधियों ने उनके भरोसे को तोड़ा है। जल स्तर अचानक बढ़ जाने से ग्रमीण काफी परेशान हैं। किसानों की अधिकतम खेती नदी के दूसरे तरफ ही है। यह नदी दो पंचायतों धवरी तथा गोवा पिपरपांती को भी आपस में जोड़ती है। स्थानीय ग्रामीण रामबाबू प्रसाद, मनोज प्रसाद, परशुराम साह, दीपक साह, मनीष कुमार रवि कुमार, कालू साह, महंथ साह, अभिषेक मांझी सहीत दर्जनो ने बताया कि नदी में जलस्तर बढ़ने पर तटीय क्षेत्र में रहने वालों को नारकीय स्थिति से गुजरना पड़ता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा