राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र के सलिमापुर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं हत्या कांड के आरोपित अभियुक्त विजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर जिला परिषद के लिए नामांकन करने जेल से मढ़ौरा अनुमंडल कायार्लय पुलिस अभिरक्षा में पहुंचे। चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य गेट से सूरक्षा व्यवस्था के बीच पैदल ही अनुमंडल कायार्लय पहुंचे जहां मढ़ौरा भाग एक से जिला परिषद सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पश्चात अनुमंडल कायार्लय से निकल कर पुलिस सुरक्षा में वाहन से इन्हें ले जाया गया। गेट पर मौजूद समथर्कों की हुजूम से मिलने के लिए वाहन नहीं रोके जाने पर समथर्कों ने पुलिस मुदार्बाद के नारे भी लगाये। मालूम हो कि इससे पूर्व इनकी पत्नी शोभा देवी ने भी मढौरा भाग एक से ही नामांकन पत्र दाखिल किया है. पति एवं पत्नी द्वारा एक ही सीट से नामांकन करने को लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा