राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के परसौना गाँव में शनिवार को छठ पूजा को लेकर सफाई करने के दौरान बिजली के करेंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलस गया।घायल अवस्था में परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसा में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने शरीरिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक थाना क्षेत्र के परसौना गाँव निवासी सुरेश ठाकुर का 17 वर्षीय पुत्र गुडडू कुमार बताया जाता है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक छठ पूजा को लेकर अपने परिजनों के साथ घर में साफ सफाई करा रहा था।तभी अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गया।जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया।युवक की मौत की खबर मिलते ही पिता सुरेश ठाकुर,माता अंजु देवी,भाई कृष्ण कुमार,बहन चंदा कुमारी,बबली कुमारी तथा शिवानी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल था।मृतक युवक इसी बर्ष मैट्रिक का परीक्षा पास किया था।और आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।घटना की सूचना मिलते ही जीप प्रतिनिधि कमलेश राय,रविन्द्र राय,मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा राय, समाजसेवी अमित कुमार,रवि प्रकाश,नंदू राय,विनोद राय,मुन्ना साह आदि ने परिजनों से मुलकात कर सांत्वना दिया


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा