राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के सीआईबी की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा सीआई वी रेलवे सुरक्षा बल छपरा अपने सहयोगी दलों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 02529 अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के बोगी संख्या D5 से टीटीइ बनकर अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सीवान जिले के जमील अहमद के 55 वर्षीय पुत्र नसीर आलम है। लिखित आवेदन के साथ रेल थाना सिवान को सुपुर्द किए रेल थाना सिवान से अभियुक्त एवं वादी निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा सीआईबी रेलवे सुरक्षा बल छपरा का लिखित आवेदन के साथ अभियुक्तके पास से बरामद कालाकोट 4338 रूपये नगद एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट मेडल इत्यादि के साथ छपरा लाकर सुपुर्द किया गया। निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा सीआईवी रेलवे सुरक्षा बल छपरा के लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना छपरा कांड संख्या 155/ 21 दिनांक 30/10 /2021 धारा 419/ 420 भादवि के तहत गिरफ्तार अभियुक्त नसीर आलम के विरुद्ध दर्ज किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा