राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में रविवार की सुबह टहलने निकले व्यक्ति की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा-खैरा मुख्य पथ पर मिर्जापुर बाजार पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, तरैया से आ रही बस की चपटे में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना के मिर्जापुर निवासी बनारसी साह के 43 वर्षीय पुत्र देवनंदन साह के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक देवनंदन साह अहले सुबह टहलने के लिए निकला था। तभी अनियंत्रित बस के चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी मृतक अहले सुबह घर से टहलने निकले थे। तभी मिर्जापुर बाजार पर मंदिर के पास धर्मराज बस की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मढ़ौरा बाजार पर मसाला का व्यवसाय किया करता था। उसके छोटे-छोटे पांच बच्चे हैं। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा