अखिलेश पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौखड़ा से आकाश लिए व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नैनी ग्राम निवासी शिक्षक ओमप्रकाश सिंह का शुक्रवार की संध्या मोबाइल गुम होने के बाद कुछ ही घंटों में पे फोन के माध्यम से लगभग एक लाख सात हजार रुपये साईबर अपराधियों द्वारा निकाल लिया गया। इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जलालपुर थाने में दिए आवेदन में बताया है कि 29 अक्टूबर संध्या 3:00 बजे वे सकड्डी बाजार पर गये थे। संध्या 6:00 बजे घर लौटने के क्रम में उनका मोबाइल पॉकेट से गायब था। घर पहुंच कर अपने परिजनों की मदद से अपने एयरटेल मोबाइल नंबर 870 9858 618 तथा 98017 29931 को कस्टमर केयर के माध्यम से बंद करवा दिया। मेरे मोबाइल का नंबर एसबीआई के बाजार ब्रांच से मेरे खाते से लिंक है। अपराधियों ने मेरे खाते से एक लाख सात हजार निकाल लिए। मेरे खाते में महज ₹53595 ही शेष बच गए हैं। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा