राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। पानापुर थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य सम्मानित लोगों को सम्बोधित करते हुए सीओ ने कहा कि छठ पूजा के त्यौहार के मद्देनजर अधिक जलस्तर वाले छठ घाटों को चिन्हित किया जा रहा है एवं वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के साथ- साथ सभी छठ घाटों पर पूजा समितियों के तरफ से स्वयंसेवकों की तैनाती कराई जाएगी जिसमें आप सभों का सहयोग अपेक्षित है। वहीं गंडक नदी के किनारे स्थित छठ घाटो पर छठ पूजा के दिन एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन त्योहारों के साथ-साथ राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना गाईडलाईन का पालन भी जरूरी है और इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को ध्यान रखना होगा। आयोजित इस बैठक में धेनुकी मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद तैयब, बसहिया मुखिया अमरेंद्र सिंह, घनश्याम राय, रसौली मुखिया नेमा सिंह, तारकेश्वर सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा