नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड के हरिहरपुर पंचायत के हिंगुआ व नयका टोला गांव में दस दुधारू पशु किसी महामारी के चलते तीन दिन के अंदर मर चुके है और करीब 65 पशुपालक की पशु बीमार है जिससे पशुपालक के बीच दहशत व्याप्त हो गई है जानकारी के अनुसार पशुपालक बालेश्वर सिंह एक बाछी, मीना देवी के एक बाछी, सरोज देवी के एक बाछी,बैधनाथ सिंह के एक गाय एक बाछी, सीकेश सिंह के एक पारी,रविन्द्र सिंह के एक गाय,प्रेम कुमार एक गाय, हेमनाथ सिंह के एक गाय,भरत सिंह के एक गाय, जूही सिंह के एक तैयार बाछी,सुरेश राय के बाछी इस प्रकार कुल 11 पशु तीन दिन के अंदर मर गई पशु पालकों ने बताया कि पशु के पैर में घाव हो जाता है इससे गले मे सूजन के साथ साथ बुखार लगता है फिर मर जाता है इस तरह के महामारी से 65 पशुपालक के पशु बीमार है वही पशुपालकों ने बताया कि हर साल टिका लगता था लेकिन इस साल नही लगा है इस वजह से पशु बीमार हो रहे है वही समाजसेवी राजेन्द्र सिंह ने तत्काल इसकी सूचना सारण डी एम को दी इस पर पशु चिकित्सक की टीम गांव में पहुंच पशु की बीमारी की स्थिति का जायजा पशुपालकों से लिया वही पहलेजा पशु चिकित्सालय से पहुंचे चिकित्सक डॉ संजय नाथ ने बताया कि बीमार पशु के देखने से पता चलता है कि खुरहा मुंहपका बीमारी है लेकिन जांच के उपरांत ही क्लियर होगा वही पशुपालकों को पशु चिकित्सक ने बताया कि एक पशु को दूसरे पशु से दूर रखा जाये और फिटकरी से पशु का पैर व मुंह की सफाई करके मलहम लगाया जाये पशुपालक को मलहम दी गई है वही जिस भी पशुपालक की पशु मरी है उसकी रिपोर्ट जिला पशु पालन पदाधिकारी दे दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा