नामांकन के अंतिम दिन भी 283 प्रत्यासियो ने पर्चा दाखिल किया
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन भी नामांकन के लिए प्रत्यासियो का लगी रही होड़, इस दिन मुखिया सरपंच पद से बहुत कम वही पंच व वार्ड सदस्यों के नामांकन के लिए भरमार लगी रही।वही परसा पंचायत के सरपंच पद के लिए धवल किशोर राय ने छपरा कारागार से न्यायप्रक्रिया द्वारा आकर सरपंच पद से नामांकन दाखिल किया। इन्होंने बताया कि एक्साइड मामले में भेल्दी थाना कांड संख्या 247/20 के नामदज अभ्युक्त है। लगभग चार माह से जेल में है। जनता के समर्थन से सरपंच पद के लिए नामांकन किया है। हाथों में हथकड़ी लगी जब नामांकन को आये तो देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर सोमबार को मुखिया पद से 38, बीडीसी पद से 21, सरपंच से 16,पंच से 91, वार्ड सदस्य से 117 कुल283 प्रत्यासियो ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमे मुखिया पद के लिए अमनौर कल्याण पंचायत से बीरू राय की पत्नी इंदु देवी, वहीं इसी पंचायत से मुखिया पद के लिए सिमा देवी, जबकि सरपंच पद से मुक्ति नाथ सिंह की पत्नी रेखा देवी ने नामांकन दाखिल किया।वही बसंतपुर बंगला पंचायत से ब्रज किशोर सिंह की पत्नी शोभा सिंह ने नामांकन किया। वहीं रसूलपुर पंचायत से मुखिया पद से संजय मिश्रा, जबकि शेखपुरा से सरपंच पद से शुभनारायन राय ने पर्चा दाखिल किया। अमनौर कल्याण पंचायत से बीडीसी भाग दो से नागेंद्र कुमार राय उर्फ पप्पू राय, पर्चा दाखिल किया। जबकि धरहरा खुर्द से बीडीसी पद के लिए सुरेश महतो, धर्मपुरजाफर से पूनम देवी, लाल मोहन राम, ने बीडीसी से पर्चा दाखिल किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा