जेपी विश्वविद्यालय की परीक्षा संचालन को लेकर घोर लापरवाही हमेशा की तरह फिर से उजागर: अमित नयन
संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जेपी विवि के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019- 22 की परीक्षा आज रविवार से सारण प्रमंडल के 16 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। परीक्षा के दिन भी कई परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र संबंधित महाविद्यालय द्वारा निर्गत नहीं कराया गया। जिससे कई छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे। कई छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र पर दूसरे विषय के पेपर अंकित है जो उस महाविद्यालय में पढ़ाएं हीं नहीं जाते। उन्होंने बताया कि राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज,राम जयपाल महाविद्यालय, गंगा सिंह महाविद्यालय संबंधित अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के कई छात्र -छात्रा मोहन कुमार, रश्मि वर्मा, राकेश कुमार, अंशु प्रिया, निशा तिवारी, रवि रोशन आदि छात्र छात्रा अपने भविष्य को लेकर अधर में हैं। अगर उन्हें परीक्षा के पूर्व प्रवेश पत्र नहीं मिलता है तो वे परीक्षा देने से महरूम हो जाएंगे। उनका भविष्य गर्त में चला जाएगा। एआईएसएफ सारण जिला सचिव ने कहा कि अगर जेपी विश्वविद्यालय एवं संबंधित महाविद्यालय अपने घोर लापरवाही को शीघ्रता से दूर करके इन परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड निर्गत न करके इन छात्रों को परीक्षा से महरूम करता है तो एआईएसएफ सारण जिला परिषद छात्र हित में छात्र छात्राओं के परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में उग्र आंदोलन को बाधित होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा