राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा स्थानीय एसडीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दिवाली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सातवीं से लेकर दसवीं तक के छात्राओं ने भाग लिया। इस रंगोली के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जागरूकता दी तथा भिन्न- भिन्न आकृतियों से बच्चियों ने अपने हुनर को दर्शाया l गोलीयों को ग्रुप में बांटा गया जिसमें मुख्य रूप से प्रथम स्थान पर सृष्टि, पिंकी, सलोनी, द्वितीय स्थान पर रागिनी, निर्जला, जिया तथा तृतीय स्थान पर सौम्या पांडे, अलविना फातमा, अरीबा खातून रहे साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, लियो क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद नसरुद्दीन, उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, निशा गुप्ता इत्यादि थेंl कार्यक्रम का आयोजन आशुतोष पांडे ने किया तथा साथ ही लायंस क्लब के उपाध्यक्ष सतीश पांडे, रोशन गुप्ता, शबाना, अली अहमद इत्यादि सदस्य ने अपना सहयोग दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन