नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। दसम चरण में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भी नामांकन को लेकर प्रत्यासियो की भीड़ लगी रही।बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि प्रखण्ड के 18 पंचायतों में बिभिन्न पदों पर भारी संख्या में प्रत्यासियो ने पर्चा दाखिल किया है। जिसमे पंचायत समिति सदस्य पद से 98 महिला 106 पुरुष कुल 204 प्रत्यासियो ने पर्चा दाखिल किया है वही ग्राम पंचायत के मुखिया पद से 120 महिला 84 पुरुष कुल 204 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।वही सबसे ज्यादा संख्या वार्ड का रहा, ग्राम पंचायत वार्ड पद से 787 महिला,640 पुरुष -कुल 1427,उमीदवारों ने भाग आजमाया है।जबकि ग्राम कचहरी सरपंच पद से 61 महिला 66 पुरुष- कुल 127 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं ग्राम पंचायत के पंच पद से 376 महिला, 236 पुरुष कुल 612उमीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।यानी बिभिन्न पदों पर 1442 महिला,1132 पुरुष कुल 2574 प्रत्यासियो ने पर्चा दाखिल किया है। सोमबार को अंतिम दिन प्रखण्ड में बिभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए नामांकन किया।धर्मपुर जाफर से लीलावती देवी, बसन्तपुर से शोभा सिंह,गीता देवी, कविता कुमारी, रेशम देवी, अमनौर कल्याण इंदु देवी, सिमा देवी, अमनौर हरनारायण से मीरा देवी, अनिता देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, धरहरा खुर्द मनोरमा देवी, ढोरलाही कैथल से रमावती देवी,कलावती देवी, मनोरपुर झखरी से मालती देवी, हुस्सेपुर से सुरेश सिंह, रशूलपुर से सोनी कुमारी, संजय मिश्रा, अपहर से सरोज देवी, शेखपुरा से अमरेश कुमार राय, अर्पणा देवी, तरवर से लाल बदन प्रसाद, वकील राय, पैग़ा मित्र सेन से वकील राय, संगीता देवी, कोरेया से संगीता देवी, अनिता देवी, किरण कुमारी, कटसा से राज किशोर महतो, रेणु गुप्ता, राकेश कुमार, मदारपुर तजमा खातून,परसा से मुस्तकीम, रघुवंश शर्मा, रायपुरा से राकेश कुमार, जितेंद्र सिंह,जगरनाथ सिंह ने पर्चा दाखिल किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन