संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव के आठवे चरण के तहत 24 नवम्बर को बनियापुर के 25 पंचायतो में चुनाव होनी है। जिसके लिये सोमवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कर ली गई। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि नामांकन वापसी प्रक्रिया के तहत अलग- अलग पदों के लिये कुल 94 प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस लिया है।जिसमें मुखिया पद के लिये 51, बीडीसी के लिये 09,सरपंच के लिये 10, वार्ड के लिये 23 और पंच के लिये 01 प्रत्याशी शामिल है। जबकि पंच के 86 और वार्ड के 03 पदों पर निर्विरोध उम्मीदवार रहे है। वही पंच के लिये 08 पदों पर कोई आवेदन नहीं होने के कारण रिक्त रह गया है। मंगलवार को उम्मीदवारों के बीच औपचारिक तौर पर सिंबल का बितरण किये जाने की बात बताई जा रही है। इस दौरान पूरे दिन प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों की भारी भीड़ जुटी रही।जिससे मुख्यालय परिसर सहित आसपास में गहमा-गहमी का माहौल कायम रहा।मालूम हो कि 21-27 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही। जहाँ अलग-अलग पदों के लिये कुल 3216 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमे 1335 पुरुष और 1881 महिला प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जिसमें स्क्रूटनी के दौरान पिरौटा खास पंचायत से वार्ड सात के एक पंच प्रत्याशी और हरपुर वार्ड दो के एक वार्ड प्रत्याशी का आवेदन गलत जाति प्रमाणपत्र संलग्न करने की वजह से रद्द कर दिया गया था।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन