संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वाहन चेकिंग के क्रम में सहाजितपुर पुलिस ने शराब के नशे में धुत दो युवकों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बताया गया है कि थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था तभी इशुआपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग आ रहे थे। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। जिन्हें बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।दोनों युवक नशे में धुत थे और शोर-शराबा करने लगे। जिसके बाद दोनों युवकों के मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि की गई। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के सरमी निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार और मरीचा झारखंड मोड़ निवासी 23 वर्षीय विनोद कुमार सिंह बताए जाते है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन