संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में कृषि जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड स्तरीय रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्धघाटन बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,सीओ स्वामीनाथ राम एवं बीएओ रामप्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान उपस्थित विशेषज्ञो द्वारा किसानो को अनिवार्य रूप से समय-समय पर मीट्टी जाँच कराने एवं खेतो की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिये जैविक खेती करने पर बल दिया गया।वही जीरो टिलेज पद्धति अपनाकर कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त करने के गुड़ सिखाये गये।प्रशिक्षण के दौरान किसानो को सरकार प्रायोजित योजनाओं सहित रवि फसलो की बुआई के लिये उन्नत बीज के सम्बन्ध में बिस्तृत जानकारी दी गई।बीएओ रामप्रसाद सिंह ने रवि फसलो में लगने वाले रोग से बचाव के लिये बुआई से पूर्व बीज उपचार करने के महत्व पर प्रकाश डाला।वही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनूप प्रकाश के द्वारा खेत की तैयारी,बीज बुआई,पटवन और संतुलित मात्रा में उर्वरक के प्रयोग को लेकर किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।मौके पर जिला से उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव सहायक निदेशक अभियंत्रण दिनेश कुमार, बीटीएम अनूप प्रकाश,एटीएम अभिषेक कुमार सिंह,कृषि समन्वयक फणीन्द्र प्रसाद,परबिंद कुमार,क्यूम अंसारी,अतुल कुमार सिंह,दयाशंकर राम सहित दर्जनों किसान उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा