पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जिला परिषद फीडर रोड , स्टेशन रोड समेत थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और 73 पर अतिक्रमण से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। दीपावली एवं छठ को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़ से बुधवार को मशरक बाजार की सभी सड़को पर वाहन भी चींटी की तरह शाम तक रेंगते है। वही सड़क पर भवन निर्माण के लिए गिराए गए बालू गिट्टी के अलावे सड़क किनारे अतिक्रमण कर सजी दुकान पैदल चलने वालों के लिए प्रतिदिन परेशान कर रहा है।जाम में घण्टो फंसे बच्चे एवं महिलाओ संग लोग उचक्कों के शिकार हो रहे है। प्रशासन के नाक के नीचे मशरक नगर पंचायत के अंतर्गत अतिक्रमण कारियो के हौसले इतने बुलंद है कि गश्ती पुलिस भी जाम में फंसी असहाय दिखती है। सड़को से अतिक्रमण हटाने को लेकर माननीय न्यायालय एवं वरीय पदाधिकारियों का आदेश यहां पूरी तरह बेअसर है। डाकबंगला चौक से लेकर स्टेशन चौक तक सैकड़ो वाहन घण्टो जाम में फंसे रहे । इस मार्ग से मशरक अस्पताल जाने वाले एक दर्जन से अधिक लोग चाहकर भी जाम से पैदल भी नही निकलने की वजह से रोते दीखे। जाम की वजह से इस मार्ग पर अवस्थित दो दर्जन से अधिक दुकानदार दुकान पर ग्राहक के नही पहुँच पाने से परेशान है। त्योहार के मौसम में सड़क पर लगे जाम ने इनके व्यवसाय एवं रोजी रोटी को प्रभावित किया है। स्थानीय आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, निरंजन सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह बताते है कि अतिक्रमण से मुक्ति के लिए मशरक के पुलिस पदाधिकारी के साथ डीएम सारण से कई बार शिकायत की गई है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। मशरक बाजार समेत एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय से लेकर लखनपुर गोलम्बर तक और एस एच-73 पर तरैया मोड़ से लेकर बहरौली बाजार तक सड़कें ग्रामीण सड़क की पगडंडी की तरह हो गयी हैं वही एस एच-90 और 73 पर सड़कों के किनारे पर भवन निर्माण सामग्री और सड़कों पर ही क्षतिग्रस्त और खराब वाहनों को खड़ा करने से बराबर दुर्घटना हो रही है।वही अतिक्रमण की स्थिति को देख मानो लगता है कि अतिक्रमणकारी पुलिस प्रशासन से सांठ गांठ किए हुए है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम