पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के सिदधात्री मंदिर परिसर और महावीर चौक बस स्टैंड में बुधवार को 9 टू 9 कोविड-19 सेंटर का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने किया। मौके पर चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह, सीडीपीओ शशी कुमारी,रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि सारण जिला प्रशासन के आदेशानुसार मशरक स्वास्थ्य विभाग ने शिविर का शुभारंभ किया है इसके तहत लोगों को वैक्सीनेशन दिया जाएगा प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है जो सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक व्यक्ति देने का काम करेंगे। वही उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि यदि आपके यहा कोई भी दूसरे राज्यों से आता है तो उसकी कोरोना जांच के बाद यदि उसने वैक्सीन नही लिया है तों उसे वैक्सीन दिलवाने की कोशिश जरुर करे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन